India vs England 2nd Test: Pujara did not take the field due to a finger injury | वनइंडिया हिंदी

2021-02-14 94

Cheteshwar Pujara on Sunday did not take the field due to a finger injury he sustained during the course of the Indian innings in the ongoing second Test against England here at the MA Chidambaram Stadium.In Pujara's place, Mayank Agarwal came in as substitute at the start of the England innings in the morning session on Day Two of the Test match.


चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो गई है। टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 16 रन तक आते-आते अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से अब तक आर अश्विन और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया है। इंग्लैंड की पारी शुरू होते ही भारत की चिंता बढ़ गई, क्योंकि इस दौरान टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फील्डिंग करने नहीं उतरे।

#IndiavsEngland #2ndTest #CheteshwarPujara